विजयीपुर प्रखंड क्षेत्र में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रखंड कार्यालय, पंचायत भवन, विद्यालयों एवं सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। बाजार से लेकर गांवों तक देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। तिरंगे से सजे इलाके में प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने सभी को भावविभोर कर दिया।