नागौद: नागौद में बिजली के खंभे से टकराकर पलटी यात्री बस, एक की मौत, 18 से अधिक यात्री घायल
Nagod, Satna | Oct 28, 2025 सतना। नागौद कस्बे में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं 18 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। कुछ घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने बताया कि अनमोल रतन ट्रेवल्स की बस मंगलवार की सुबह सिंहपुर के पनगरा से सवारी लेकर सतना की तरफ जा रही थी।इस दौरान संदीपनी विद्यालय नागौद के नजदीक बिजली के खंभे से टकरा पल्टी।