लखनपुर: कुंवरपुर नहर रोड में टीपर ने इको कार को मारी ठोकर, इको सवार 2 व्यक्ति घायल, जिला अस्पताल रेफर
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपूर नहर रोड मे कोहरे होने के कारण बालू लोड टिप्पर ने इको कार को जोरदार ठोकर मार दी। इको कार क्रमांक सीजी 11 AX 3603 में सवार बेलदगी निवासी पारस उम्र लगभग 22 वर्ष जिसके सिर में व पैर में गंभीर चोटें आई है व उनके ससुर भीखनाथ उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम बंधा के पैर में गंभीर चोटे आई है। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।