हुज़ूर: भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में दो दिवसीय CDEE u0026 CC CON 2025 का मंत्री विश्वास सारंग ने किया शुभारंभ
Huzur, Bhopal | Nov 22, 2025 भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में आयोजित दो दिवसीय CDEE & CC CON 2025 का मंत्री विश्वास सारंग से शुभारंभ किया तथा चिकित्सा क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले देशभर के वरिष्ठ चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों को सम्मानित किया। शनिवार शाम करीब 5 बजे इस अवसर पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि स्वस्थ भारत ही विकसित भारत की आधारशिला।