खुसरूपुर: खुसरूपुर में छठ व्रतियों ने अस्ताचल गामी सूर्य को दिया अर्ध्य, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद
गुरुवार की शाम करीब 6:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक खुसरूपुर प्रखंड के शहरी व ग्रामीण इलाकों में छठ व्रतियों ने अस्ताचल गामी सूर्य का अर्ध्य दिया है। ग्रामीण क्षेत्र में जहां ताल तलैया नदी में अर्ध्य दिया गया है वही शहर के लोग गंगा घाटों पर अर्ध्य दिया है। खुसरूपुर बीडीओ,सीओ, अंचल निरीक्षक माया यादव,खुसरूपुर थानाध्यक्ष मनजीत कुमार ठाकुर काफी मस्तैद दिखे हैं।