डंडई: डंडई में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, डीजे की धुन पर झूमे श्रद्धालु, विश्वकर्मा पूजा विसर्जन उत्साहपूर्वक संपन्न
Dandai, Garhwa | Sep 18, 2025 डंडई प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के विभिन्न पंचायतों में गुरुवार देर शाम करीब 6:00 बजे विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के पास और जर्दे गांव में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और मंगल कामना की।