रामगढ़–बोकारो मुख्य मार्ग पर चक्रवाली गांव के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 407 वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब रांची से माल लोड कर बोकारो की ओर जा रही 407 वाहन (संख्या जेएच09बीएच–7315) सड़क किनारे पहले से खड़े एक ट्रक से पीछे से जा टकराई।