कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य रेलवे स्टेशन शालीमार मार्केट के पास शनिवार रात करीब 8:00 बजे किन्नरों के दो समूहो में विवाद हो गया इस दौरान मारपीट और चाकूबाजी भी हुई जिसमें तीन किन्नर घायल हुए है। पुलिस ने बताया कि किन्नर वैशाली चौधरी की शिकायत पर विजय नागवानी उर्फ पिंकी गुरु के खिलाफ शिकायत की जांच की जा रही है। विवाद डरा धमका कर रुपये वसूलने पर उपजा था।