कुम्हेर: कुम्हेर कस्बे में बेकाबू ट्रक ने विद्युत पोल को तोड़कर मोबाइल की दुकान में घुसा, लाखों का नुकसान हुआ
बीती रात कुम्हेर कस्बे के तहसील मोड पर बेकाबू ट्रक हरीश पीतलिया मोबाइल टेलीकॉम की दुकान में घुस गया, दुकान में लाखों रुपए का नुकसान हो गया, और करीब कुम्हेर कस्बे की 15 घंटे विद्युत सप्लाई बाधित रही, गनीमत यह रही की रात्रि को कोई था नहीं नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी, विद्युत विभाग मौके पर पहुंचा और विद्युत सप्लाई चालू रूप से चालू करने का प्रयास कर रहे है