बड़वारा: ग्राम किरहाई पिपरिया में घर की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत, बहोरीबंद पुलिस जांच में जुटी
Badwara, Katni | Nov 8, 2025 बहोरीबंद थाना क्षेत्र के किरहाई पिपरिया में घर की दीवाल गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार राहुल बंशकार पिता कौशल प्रसाद बंशकार उम्र 45 साल घर पर अचानक दीवाल भर भराकर गिर गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया परिजन बहोरीबंद अस्पताल लेकर पहुंचे हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां मौत हो गई।