कोंडागांव: कोंडागांव चिखलपुटी बायपास मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत, पहचान में जुटी सिटी कोतवाली पुलिस
कोंडागांव शहर के नवीन बस स्टैंड चिखलपुटी स्थित बायपास मार्ग पर आज मंगलवार दोपहर लगभग 2:30 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना काफी गंभीर थी, हालांकि हादसा कैसे हुआ इसकी स्पष्ट जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ सकी है।