सरैयाहाट/हंसडीहा दुमका सड़क मार्ग एवं हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुजी पुल के पास सोमवार 4,30 पीएम को सड़क क्रॉस कर रहे एक चरवाहे को बचाने क्रम में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर आंशिक रूप से घायल हो गया। आंशिक रूप से घायल बाइक सवार का नाम अशोक कुमार है जो पौडेयाहाट थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।