अरवल: नगर परिषद अरवल द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान में जन भागीदारी तेज़
Arwal, Arwal | Sep 22, 2025 सेवा पर्व के आलोक में नगर परिषद अरवल द्वारा स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव 2025 के तहत अभियान चलाया जा रहा है। नगर परिषद क्षेत्र में चिन्हित 52 सीटीयू में से अबतक 16 हटाए गए, जिनमें 22 सितम्बर को 5 शामिल हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि कूड़ा ढेर पोर्टल पर अपलोड कर सफाई में योगदान दें। स्वच्छ दुर्गा, स्वच्छ पंडाल हेतु पुरस्कार की घोषणा की गई।