कोडरमा: कोडरमा-पटना यात्रा में यात्री का लैपटॉप सहित ₹90,000 का सामान छूटा, RPF ने बरामद कर लौटाया
सूचना पर ड्यूटी में तैनात आरक्षी जितेन्द्र कुमार 1 एवं महिला आरक्षी नीतू कुमारी द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर खोजबीन की गई, जिसमें एक झोला एवं एक बैग बरामद हुआ। इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिकायतकर्ता से सामान की पहचान करायी गई और बरामद सामान को सुरक्षा के साथ RPF पोस्ट कोडरमा में रखा गया।