एक ट्रक इंदौर से सागर की ओर जा रहा था बुधवार रात 10 बजे के लगभग विदिशा भोपाल मार्ग पर अपने आगे चल रहे एक ट्रक से बुरी तरह टकरा गया जिससे चालक इंदौर निवासी पारस पंडित बुरी तरह फस गए। शहर के समाजसेवी और राहवीर पुरस्कार विजेता आदर्श तिवारी और उनके साथियों ने रात में ही घटना स्तर पर पहुंचकर घायल को फंसे ट्रक से निकाला और इलाज के लिए साथ ले गए।