सोरांव: नबावगंज इलाके में एटीएम कार्ड बदलकर ₹20,000 की ठगी का आरोप, तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी
व्यापारी राकेश साहू नवाबगंज स्थित एक एटीएम से पैसे निकालने गए थे। जब वह लेनदेन कर रहे थे, तभी दो अज्ञात व्यक्ति एटीएम बूथ में घुस गए। उन्होंने राकेश साहू का ध्यान भटकाया और उनसे एटीएम कार्ड छीनकर दूसरा कार्ड थमा दिया। एक घंटे बाद उनके खाते से 20,000 रुपये निकलने का मैसेज मिला, जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित व्यापारी ने तत्काल शिकायत की।