उन्नाव: थाना सफीपुर क्षेत्र के वजीरगंज और महदीखेड़ा के बीच डीसीएम ने युवक को मारी टक्कर, जिला अस्पताल में हुई मौत
Unnao, Unnao | Sep 14, 2025 थाना सफीपुर क्षेत्र के वजीरगंज और महदीखेड़ा के बीच में आज रविवार को दोपहर 12:00 बजे तेज रफ्तार डीसीएम UP 26t 2557 युवक को जोरदार टक्कर मार दी,युवक अनुज मिश्रा पुत्र प्रकाश चंद्र मिश्रा निवासी ग्राम बम्हना घायल हो गया,वहीं परिजन घायल युवक अनुज मिश्रा को इलाज के लिए उन्नाव जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने रविवार को शाम 7:30 बजे मृत घोषित कर दिया