जीसीएफ स्टेट के विद्या नगर और आस पास के क्षेत्रों में लगातार तेंदुए के मूवमेंट के चलते क्षेत्र को रहवासी शाम ढलते ही घर मे दुबकने के लिए मजबूर है।बीती रात विद्या नगर छेत्र में एक बार फिर तेंदूआ चहल कदमी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वहाराल हो गया।वही जीसीएफ फ़ैक्टरी प्रबंधन की सूचना पर वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी।