हरियाणा के जनपद हिसार के थाना बास में तैनात हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ कैराना कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज कराई। इसके बाद टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ नगर में दो स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान मोहल्ला रेतावाला निवासी नौशाद व मोहल्ला छड़ियान निवासी जावेद को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया।