रहटगांव: रहटगांव मंडी में डीएमओ पर खाद उपलब्ध नहीं, अन्नदाता परेशान
रहटगांव मंडी डीएमओ पर नहीं है उपलब्ध खाद अन्नदाता हो रहा है परेशान जानकारी देते बता दे की अन्नदाता को रवि की फसल के लिए खाद की बहुत ही आवश्यकता है परंतु इस समय शासन द्वारा खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है इसका उदाहरण रहटगांव मंडी डीएमओ उपकेंद्र पर देखने को मिल रहा है जहां लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है परंतु खाद उपलब्ध नहीं है डीएमओ का ताला भी नहीं खोला गया है