फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के चंदेला गांव में पति-पत्नी के बीच विवाद में 30 वर्षीय पूजा देवी की उसके पति लक्ष्मण यादव ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया और 4 घंटे के भीतर घटना फरार हत्यारोपी पति लक्ष्मण यादव को गिरफ्तार कर सोमवार की दोपहर 3:00 बजे जेल भेज दिया।