पोटका: विधायक संजीब सरदार ने गालूसिंगी झाड़ी बांध से जोजोगोंडा तक नली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया
पोटका प्रखंड अंतर्गत रासुन चोपा पंचायत के गालूसिंगी झाड़ी बांध से जोजोगोंडा तक नली निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार सुबह 11 बजे पोटका के लोकप्रिय माननीय विधायक संजीब सरदार ने अपनी विधायक निधि से किया। यह नली निर्माण कार्य स्थानीय ग्रामीणों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके पूर्ण होने पर गंदे पानी की निकासी में सुविधा,मिलेगी।