लोहरदगा: लोहरदगा निंगनी में खनन विभाग की कार्रवाई, बिना नंबर के बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
जिले में अवैध खनन और बालू तस्करी के खिलाफ खनन विभाग ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। खनन पदाधिकारी राजा राम के नेतृत्व में रविवार सुबह करीब 8:30 बजे निंगनी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया, जहां अवैध रूप से बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया।