उंटारी रोड: पलामू: उंटारी रोड प्रखंड में कुलही मेन रोड से करकटा जाने वाली सड़क बारिश में बनी दलदल, लोग परेशान
पलामू जिले के उंटारी रोड प्रखंड अंतर्गत कुलही मेन रोड से करकटा जाने वाली सड़क जरा सी बारिश में ही दलदल में तब्दील हो जाती है। कीचड़ और गड्ढों से भरी यह सड़क स्थानीय ग्रामीणों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है।ग्रामीणों का सोमवार की सुबह करीब 10बजे कहना है कि बारिश होते ही सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है, जबकि दोपहिया या चारपहिया वाहन चलाना खतरे से खाली