ठाकुरगंगटी: ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के गांवों में काली पूजा की तैयारी जोरों पर, समिति सदस्यों ने दी जानकारी
ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के बेलाटीकर खरखोदिया, खनिचक,बनियाडीह,मोरडीहा,महुआरा आदि गांवों में काली पूजा की तैयारी जोरों से की जा रही है।बेलाटीकर काली पूजा समिति सदस्यों ने19 अक्टूबर रविवार को8:00 बजे जानकारी दिया कि मंगलवार को मुख्य पूजा,बुधवार को देशी मेला और गुरुवार को आदिवासी मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।इस गांव में सौ से अधिक वर्षों से मेला लगती है