बलिया: सदानंदपुर के पास NH-31 पर सड़क दुर्घटना में घायल अज्ञात व्यक्ति की मौत
सदानंदपुर के समीप एनएच 31 पर देर रात एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। राहगीरों ने उसे बलिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया था।अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बेगूसराय ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।