धौलछीना: कसाड़बैंड के समीप हुई दुर्घटना में एक और घायल की हुई मौत, उपचार के दौरान घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम
बीती देर शाम भैसियाछाना ब्लॉक में कसाड़बैंड के समीप हुई दुर्घटना में घायल व्यक्ति प्रमोद पंत की उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई है जबकि एक महिला की दुर्घटना में पहले ही मौत हो चुकी है। घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेंफर किया गया था। वहीं गंभीर रुप से घायल दो लोगों का उपचार जारी है।