जहाज़पुर: पीएम श्री विद्यालय बाकरा सहित अन्य स्कूलों में भौतिक सत्यापन किया गया
शालादर्पण अपडेशन के तहत विद्यालयों के इन्फ्रास्ट्रक्चर मॉड्यूल का भौतिक सत्यापन जारी है। इसी क्रम में आज मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे को सत्यापन अधिकारी शम्भूलाल वर्मा टीम सहित पीएम श्री विद्यालय बाकरा व क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में पहुंचे।