नोआमुंडी: गिरधारी महाराणा के निवास पर करम पूजा का आयोजन किया गया
गिरधारी महाराणा के निवास पर किया गया करम पूजा का आयोजन 03 सितंबर बुधवार को रात 8 बजे ग्राम बालीझरन में टोला– डुकसाई में करम पूजा का आयोजन ग्राम निवासी श्री गिरधारी महाराणा के निवास पर किया गया। करमा पूजा पर स्थानीय मुंडा समाज के महिला उपासनियों संघ गांव के अन्य महिलाएं भी पूजा में सम्मिलित हुए। पूजा समाप्ति पश्चात समाज के महिला पुरुष मदार की थाप पर न