फ़तेहपुर जिले के आईटीआई इंटर कालेज के सामने सड़क में गिट्टी डालकर हादसे को दी जा रही दावत। जिम्मेदार अधिकारी और पुलिस फोर्स के आँखो में बंधी पट्टियां। जबकि आईटीई रोड सबसे ज्यादा ब्यस्त रूट होने के साथ साथ स्कूल कालेज और कोचिंग का गढ़ है। जहां दबंगई के बल पर कारोबारी सड़क में गिट्टी मोरम डालकर अवरोध उत्पन कर रहे है। जिम्मेदार वही से निकलकर आंख में पट्टी बंधे है।