रैपुरा: स्कूल में 4:20 बजे केवल एक शिक्षिका और दो छात्र दिखे, प्रधानाध्यापक ने कहा- “अभी-अभी हुई थी छुट्टी”
Raipura, Panna | Nov 25, 2025 रैपुरा क्षेत्र के जन शिक्षा केंद्र बगरौड़ अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय मलघन से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में समय शाम 4 बजकर 20 मिनट बताया गया है, और इस दौरान स्कूल में केवल एक शिक्षिका और दो छात्र ही मौजूद दिखाई दे रहे हैं।जब इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बात की गई, तो उनका कहना था कि “वीडियो बनने से कुछ ही मिनट पहले छुट्टी की गई थी,