मेराल: मेराल हाई स्कूल का दसवीं का छात्र गोंदा गुम, थाने में सूचना दर्ज
मेराल हाई स्कूल के दसवीं का छात्र अमरेश कुमार पिता अनिल मेहता सोमवार को गोंदा पेट्रोल पंप के समीप निकला कलश यात्रा देखने के लिए निकाला था इसके बाद वह घर वापस नहीं आया है। परिजनों के अनुसार वह लाल रंग का शर्ट और उजाला कलर का हाफ लोअर पैंट तथा उजाला और ब्लैक कलर का चप्पल पहनकर घर से एक सौ रुपए लेकर कलश यात्रा देखने निकाला था। शाम तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों