निवास: निवास मंडला मार्ग पर बाइक के टायर में साड़ी का पल्लू फंसने से महिला घायल
Niwas, Mandla | Nov 6, 2025 निवास मंडला मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां चलती बाइक से एक महिला गिरकर घायल हो गई। बताया गया कि महिला की साड़ी का पल्लू बाइक के टायर में फंस गया, जिससे वह संतुलन खोकर सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे निवास सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया जहां महिला का उपचार जारी हैं।