फरीदाबाद: फरीदाबाद BK चौक पर चलती कार में हुड़दंगबाजी, वीडियो वायरल, युवक उड़ा रहे यातायात नियमों की धज्जियां
फरीदाबाद में चलती कार में हुड़दंगबाज़ी का वीडियो वायरल, युवक खुलेआम यातायात नियमों की उड़ाते दिखे धज्जियां फरीदाबाद। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक चलती हुई कार में खतरनाक तरीके से हुड़दंगबाज़ी करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो बीके हार्डवेयर चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रही कार का नंबर UP 16 EJ 2282 है।