नारायणपुर: खोड़गांव में माइंस टिप्पर पेड़ से टकराया, चालक और हेल्पर केबिन में फंसे; गैस कटर से रेस्क्यू जारी, मौके पर पुलिस पहुंची
जिले के भरण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोड़गांव में रविवार सुबह 10 बजे अफरा-तफरी मच गई जब रावघाट लौह अयस्क भंडार की अंज्रेल माइंस से लौह अयस्क लेकर जा रहा एक टिप्पर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए सीधे पेड़ से जा टकराया। हादसा इतना भीषण था कि वाहन का अगला केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक व हेल्पर वाहन के अंदर बुरी तरह फंस गए।