हजारीबाग:कड़ाके की ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सोना एक दंपती को भारी पड़ गया। कटकमदाग प्रखंड के बानादाग गांव में दम घुटने से पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गंगा प्रसाद और रेणु देवी के रूप में हुई है। सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर बीडीओ और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे।