बयाना: बयाना-वैर हाईवे पर बस ने पिकअप को मारी टक्कर, ड्राइवर समेत 5 लोग घायल
बयाना में सड़क किनारे खड़ी पिकअप को लोक परिवहन बस ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप ड्राइवर समेत 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें बयाना के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बयान-वैर स्टेट हाईवे पर गांव जरखोर के पास सोमवार का है।