करसोग: 13 दिसंबर को करसोग में होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
Karsog, Mandi | Nov 22, 2025 सिविल जज करस़ोग श्वेता नरूला ने शनिवार शाम 5 बजे जानकारी दी कि करसोग में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसमें बिजली-पानी बिल, बैंक रिकवरी, चालान, चेक बाउंस और आपसी समझौते योग्य मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर लोक अदालत का लाभ उठाएँ।