अटेर के हमीरपुरा गांव स्थित सर्वोदय आश्रम में संत लल्लूराम दद्दा की आज मंगलवार शाम 4 बजे पुण्यतिथि मनाकर समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है इस दौरान समाजसेवी पहलवान सिंह भदोरिया ने संत लालू रामदद्दा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी कटनी और करनी में एकरूपता थी जाति पांति के खिलाफ होकर समरसता के मार्ग पर चलते थे और गरीब लोगों के लिए कार्य करते थे