हिण्डौन: CHMO ने हिण्डौन व करौली में 5 सोनोग्राफी सेंटरों का किया निरीक्षण, PCPNDT अधिनियम की सख्ती से करनी होगी पालना- CMHO
PCPNDTअधिनियम की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला नोडल अधिकारी (पीसीपीएनडीटी) एवं CMHO डॉ.जयंतीलाल मीणा ने 23 सितम्बर मंगलवार को दोपहर 3 बजे से 5 बजे के करीब हिंडौन मुख्यालय पर भारती सोनोग्राफी सेंटर व SR हॉस्पिटल स्थित सोनोग्राफी सेंटर व जिला मुख्यालय पर विजय कलर सोनोग्राफी सेंटर, हाईटेक कलर सोनोग्राफी और डॉ.मीना सोनोग्राफी का निरीक्षण किया।