सिकराय: जमीन के विवाद में महिलाओं को घसीटकर पीटा गया, गांव में पुलिस तैनात, 6 को हायर सेंटर रेफर किया गया
Sikrai, Dausa | Nov 19, 2025 मामला दौसा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गीजगढ़ ग्राम पंचायत के गढ़ का कुआं ढाणी का बुधवार सुबह 10 बजे का है। झगड़े का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष आमने-सामने दिख रहे हैं और लाठी-डंडों से मारपीट कर रहे हैं। पथराव और चीखने चिल्लाने की आवाज के साथ कई घायल जमीन पर पड़े हुए बिलख रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।