जालौन: भिटारी गांव के तालाब में दिखा मगरमच्छ, लोग भयभीत, शिकायत के बावजूद नहीं हुई कोई सुनवाई
Jalaun, Jalaun | Sep 14, 2025 जालौन तहसील क्षेत्र के भिटारी गांव के तालाब में मगर मच्छ दिखाई दिया है,मगर मच्छ को देखकर लोग भयभीत हो गए है,लोगों में आज दिन रविवार समय लगभग 6 बजे बताया कि तालाब में मगर मच्छ है और जानवरों का डर है,कही घर तक न आ जाए ,जिसकी वजह से लोग डर गए है,लोगों ने शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई है,जिसको लेकर लोगों ने कहा कि उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।