ज़मानिया: चोचकपुर में चोरी की घटनाओं ने बढ़ाई चिंता, डीजे इलेक्ट्रॉनिक दुकान से ₹2 लाख का सामान गायब
करंडा थाना क्षेत्र के चोचकपुर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात चोरों ने दूबे मोड़ सोनहरियां स्थित नए कटरे में बने एसके डीजे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान को निशाना बनाते हुए शटर तोड़कर करीब दो लाख रुपये मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक सामान उड़ा लिया। दुकान के मालिक चंदन कुमार, जो हाल ही में अपने पिता स्व. उमाशंकर राम के नाम पर यह कारोबार शुरू किए थे।