दिल्ली कैंटोनमेंट: सागरपुर : पुलिस ने "ऑपरेशन मिलाप" के तहत 15 वर्षीय लापता लड़की को छह घंटे में खोजकर परिवार से मिलाया
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के सागरपुर थाने की टीम ने एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को "ऑपरेशन मिलाप" के तहत मात्र छह घंटे के भीतर खोजकर उसके परिवार से सुरक्षित मिला दिया। सागरपुर थाने में एक लड़की के लापता होने या अपहरण की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम ने लापता लड़की के बारे में जानकारी इकट्ठा की और इस मामले को गंभीरता से लिया। लड़की को रघु नगर से रेस्क्यू किया गया