परसा: बहलोलपुर व परसादी दियारा क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई, कई अवैध शराब की भट्ठियाँ ध्वस्त
Parsa, Saran | Nov 23, 2025 एसएसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में रविवार सुबह करीब 9 बजे बहलोलपुर व परसादी दियारा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कई शराब की भट्ठियाँ ध्वस्त की गईं और हजारों लीटर अधिनिर्मित शराब पास नष्ट की गई.पुलिस की भनक लगते ही शराब बनाने वाले फरार हो गए.