कलेक्ट्रे सभागार में DM प्रियंकानिरंजन ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे किसान दिवस के अवसर पर किसानों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया है समीक्षा बैठक के दौरान किसानो के द्वारा कृषि, विद्युत कृषि ऋण नहरों की साफ सफाई,खाद बीज की उपलब्धता,चकबंदी, बैंकऋण, किसानों में अन्य अपनी समस्याओं को डीएम के समक्ष रखा है डीएनए कार्रवाई काआश्वासन दिया है।