स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और स्थानीय उद्यमियों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से बारां में 10 और 11 जनवरी को स्वदेशी मेला व्योमिका आयोजित किया जाएगा यह आयोजन कैट वूमेन विंग और कैट यूथ विंग के संयुक्त देखरेख में होगा मेला संस्था धर्मदा धर्मशाला हॉस्पिटल रोड बारां में सुबह 11:00 से शाम 7:00 बजे तक चलेगा।