बागपत: हर मौसम, हर घर: डीएम अस्मिता लाल की पहल से पक्षियों को मिलेगा सुरक्षित आश्रय
Baghpat, Bagpat | Sep 16, 2025 बागपत की जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने मंगलवार को करीब 3:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार पक्षियों के संरक्षण के लिए “हर मौसम, हर घर: एक पक्षी घर अभियान की शुरुआत की है। बदलते मौसम में जहां इंसानों को राहत और चुनौती मिलती है, वहीं पक्षियों के लिए यह समय और कठिन हो जाता है। बारिश में घोंसले नष्ट हो जाते हैं, गर्मी में जल और छांव की कमी हो जाती है और सर्दियों