रैपुरा: किसानों की शिकायत: अस्थाई बिजली कनेक्शन की रसीद नहीं मिलने पर चेकिंग में भरना पड़ता है जुर्माना
Raipura, Panna | Nov 24, 2025 कार्यालय कनिष्ठ यंत्री, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड रैपुरा को बगरोड, मनकौरा और मनगंवा के किसानों ने आज सोमवार दोपहर करीब 3 बजे लिखित आवेदन देकर एक गंभीर समस्या से अवगत कराया है। किसानों का कहना है कि सिंचाई के लिए लिए गए 1 HP और 2 HP के अस्थायी विद्युत कनेक्शन की रसीद उन्हें उपलब्ध नहीं कराई जाती।