डुमरांव: लेबार गांव के पास मिले शव के मामले में घटनास्थल से 150 मीटर दूर दर्जनों इंजेक्शन और दवाइयां बरामद
Dumraon, Buxar | Nov 25, 2025 कृष्णाब्रह्म थानाक्षेत्र के लेबार गांव के पास बरामद शव के मामले में पुलिस ने अहम जानकारियां जुटाई है। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से 150 मीटर दर्जनों इंजेक्शन और दवाईयों की शीशियां बरामद की गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये शीशियां ड्रग्स की हो सकती है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ड्रग्स का सेवन करने से भी युवक की मौत हो गई होगी।